दुमका (DUMKA) : जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पत्थर औद्योगिक क्षेत्र मझलाडीह गांव में चल रहे अवैध पत्थर खदान में आज गुरुवार को बड़ी दुर्घटना हुई है. अवैध पत्थर खदान में विस्फोटक लगाने के लिए ड्रिल मैन के द्वारा ड्रिल किया जा रहा था. उसी दौरान ऊपर से पत्थर खिसक कर गिर जाने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, शिकारीपाड़ा के मझलाडीह गांव के अवैध पत्थर खदान में विस्फोटक लगाने के लिए दो मजदूर ड्रिल कर रहे थे कि अचानक यह हादसा हुआ. मृतक की पहचान पाकुड़ जिला के सीतारामपुर निवासी मुख्तार शेख के रूप में हुई. वहीं गंभीर रूप से घायल मजदूर शईदुल शेख ग्राम सीतारामपुर थाना सह जिला पाकुड़ के रहने वाले हैं.
घायल मजदूर को तड़पता छोड़ बाकी मजदूर भागे
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना होने के पश्चात वहां काम कर रहे अन्य मजदूर भाग गए और दोनों घायल मजदूर वहीं पर गिरकर तड़पते रहें. उन दोनों को वहां से अस्पताल पहुंचाने के लिए कोई भी मालिक सामने नहीं आया. लगभग डेढ़ घंटे के बाद एक मजदूर ने वहीं पर दम तोड़ दिया और घायल मजदूर को ग्रामीणों की मदद से परिवार वाले पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट इलाज के लिए ले गए. घटना की सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं
यहां यह बता दें कि दो सप्ताह के भीतर अवैध पत्थर खदान की यह चौथी घटना है, उक्त घटनाओं में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दो घायल हुए हैं. इधर तीन दिन पूर्व ही दुमका के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में खनन टास्क फोर्स की बैठक में डीसी ने अवैध उत्खनन करने वालों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसके बावजूद अवैध खनन नहीं रुक रहा है. आए दिन इस तरह की अवैध पत्थर खदानों में घटनाएं घटती जा रही हैं.
रिपोर्ट : अब्दुल अंसारी, शिकारीपाड़ा (दुमका)
Recent Comments