रांची (RANCHI) : अब जब कि रांची समेत पूरे राज्य में कोरोना नियंत्रण में है, यहां भी नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल खुलने के आसार हैं. गुरुवार को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो इस बाबत अपनी बात रखेंगे. शिक्षा मंत्री की माने तो आपदा प्रबंधन के निर्णय के बाद मार्च के पहले सप्ताह तक नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल खुल जाएंगे.
गौरतलब है कि 31 जनवरी को राज्य के 17 जिलों में कोरोना संक्रमण दर पांच फीसदी से कम होने के चलते ही राज्य सरकार की आपदा प्रबंधन विभाग ने कक्षा एक से ऊपर की सभी कक्षाएं खोलने की अनुमति दे दी थी. कोरोना संक्रमण दर अधिक होने के कारण सात जिलों रांची, पूर्वी सिंहभूम, देवघर, चतरा, सिमडेगा, सरायकेला-खरसांवा व बोकारो में कक्षा एक से आठ तक की कक्षाओं को खोलने की अनुमति नहीं दी गई थी. बता दें कि करीब 22 महीने से रांची के स्कूलों की छोटी कक्षाओं के बच्चे स्कूल नहीं जा पाए हैं, 24 मार्च 2020 से पांचवी और नीचे क्लास के बच्चों की पढ़ाई बस ऑनलाइन ही हो सकी है.
Recent Comments