पलामू- डालटनगंज शहर के नावटोली स्थित संत मरियम आवसीय विद्यालय में संस्कार शाला कार्यक्रम का किया गया आयोजन, विद्यालय में डायरेक्ट अविनाश देव के नेतृत्व में कार्यक्रम का किया गया आयोजन , पलामू उपायुक्त शशि रंजन, उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज,और प्रशिक्षु आईएस आशीष अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित के कार्यक्रम का किया उदघाट्न , मौके पर विद्यालय के सभी छात्र और छात्राएं उपस्थित.

पलामू- मेदिनीनगर शहर के बैरिया चौक चंद्रा रेसीडेंसी के सामने इंडो फार्म टैक्टर शो रूम का हुआ उदघाट्न , पूर्व मंत्री राम चन्द्र चन्द्रवँशी , पलामू चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आनंद शंकर ने फीता काट कर किया उदघाट्न.  

पलामू - माता शबरी जयंती समारोह सह भुइयां परिवार मिलन समारोह का हुआ आयोजन,छत्तरपुर विधायक पुष्पा देवी, पूर्व सांसद मनोज कुमार ने किया समारोह के उदघाटन,छतरपुर में आयोजित हो रहा समारोह।

पलामू: उपायुक्त शशि रंजन ने समाज कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा के तहत बनाये जा रहे यूडीआईडी कार्ड की समीक्षा की. बैठक में दिव्यांगजनों के यूनिक दिव्यांगता आईडी कार्ड (UDID) बनाने हेतु उपायुक्त शशि रंजन ने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि वैसे दिव्यांगजन जिनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत है, उनका UDID कार्ड बनाया जाना है. ऐसे में उन्होंने सभी सीडीपीओ,संबंधित बीडीओ, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक,समाज कल्याण पदाधिकारी व सिविल सर्जन को आपस में बेहतर समन्वय बनाते हुए जिले के सभी दिव्यांगों का यूडीआईडी कार्ड बनवाने की बात कही,उन्होंने बैठक में मौजूद सभी एलएस को आंगनवाड़ी सेविका के माध्यम से सभी दिव्यांगों का आवेदन प्रखंड कार्यालय में जमा करवाने की बात कही.

पलामू: सफलता के लिए विद्यार्थी अपने-आप पर नियंत्रण रखें.  पढ़ाई के समय अपनी प्राथमिकता को समझें.  आत्मविश्वास रखें कि वे क्या कर सकते हैं;  जितनी अधिक मेहनत करेंगे, उतना ही आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे कामयाबी के शिखर पर जाएंगे.  विद्यार्थियों में हमेशा सीखने और जानने की चाहत होनी चाहिए.  बालिकाएं सीखेंगी और उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा तो समाज में परिवर्तन होगा.  यह बातें आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने कही.  वे आज अपने आवासीय परिसर में विमला पांडेय मेमोरियल ज्ञान निकेतन स्कूल की छात्राओं को बेहतर शिक्षा और सफलता के लिए प्रेरित कर रहे थे.

 

पलामू: छत्तरपुर माता शबरी जयंती सह भुइंया परिवार मिलन समारोह का छतरपुर शहर के फुलवारी मैदान में आयोजित किया गया है कार्यक्रम में पूर्व सांसद सह भाजपा नेता मनोज कुमार क्षेत्रीय विधायक पुष्पा देवी,गण्यमान्य लोग सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोगों उपस्थित हुए.

मेदिनीनगर: पलामू जिला व्यवहार न्यायालय के प्रथम जिला व सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार की अदालत ने एकमत होकर चाकू से गोदकर हत्या करने के आरोप में पाटन  थाना के सिरमा निवासी चतुर्गुण प्रजापति, बसंत प्रजापति, सरवन प्रजापति व दिलीप प्रजापति को सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.  साथ ही 20-20 हजार रूपये अर्थदंड लगाया है.

पलामूमौसम विभाग ने पहले ही ओलावृष्टि और पानी होने का अंदेशा जताया था. ओलावृष्टि से फिर से एक बार तापमान में गिरावट हो गई है. वहीं इससे किसानों को भी बड़ा नुकसान हुआ है. हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में गुरुवार को सुबह से तेज धूप के कारण मौसम गरम था, लेकिन एक बजे के बाद मौसम का मिजाज बदल गया  और ओलावृष्टि हुई.  जिससे क्षेत्र में फिर से कनकनी बढ़ गई है और खेतों में लगे गेहू ,चना ,मसूर ,खेसारी और तिशी सहित कई फसल को काफी नुकसान हुआ है.

पलामू: सड़क मार्ग छोड़ अब शराब तस्कर सोन नदी का सहारा ले रहे हैं. झारखंड से सोन नदी के रास्ते बिहार शराब ले जाने मामले में हैदरनगर पुलिस ने दो तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.     

हरिहरगंज: प्रखंड क्षेत्र के ढाब कला गांव में माता शबरी जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस जयंती की शुरुआत गुरुवार को भव्य कलश यात्रा से की गयी. गाजे-बाजे के साथ मुखिया सुनील भुइयां व पूर्व मुखिया चंदा देवी, के नेतृत्व में निकाली गयी कलश शोभायात्रा में आसपास के सैकड़ों महिला- पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. कलश यात्रा पूजा स्थल से शुरू हुआ जो देवी मंदिर होते हुए एनएच 98 के रास्ते बटाने नदी घाट पहुंचा, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भरकर पूजा स्थल पर स्थापित किया गया.

लातेहार:  बरवाडीह रेलवे स्टेशन में पहले की तरह सवारी और एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर प्रखंड की महिला समाज सेवी और अपना अधिकार अपना सम्मान मंच के सचिव सन्तोषी शेखर सिंह ने स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार द्विवेदी से मुलाकात करते हुए धनबाद रेल मंडल के डीआरएम के नाम मांग पत्र सौंपा.

हैदरनगर: थाना क्षेत्र के ग्राम रानीदेवा निवासी उर्दू मध्य विद्यालय कबरा के शिक्षक शंभूशरण सिंह की धर्मपत्नी बबीता देवी का निधन लंबी ,बीमारी के बाद हो गया। वह कैंसर से पीड़ित थीं.

हैदरनगर प्रखंड के बरडंडा पंचायत स्थित रागनी स्वयं सहायता समूह को जन वितरण प्रणाली के वितरण की जिम्मेदारी मिली हुई है. समूह परसरकारी राशन व धोती साड़ी घोटाला किये जाने की लिखित शिकायत उपभोक्ताओं ने उपायुक्त से की है.  समाजसेवी साहेब दयाल राम, राहुल कुमार गुप्ता, सुरेश राम, नासिर सिद्दिकी सहित सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त शिकायत पत्र में उपायुक्त का ध्यान दिलाते हुए कहा गया है कि दिसंबर माह का राशन अब तक समूह ने वितरण नहीं किया.  वहीं सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत आवंटित धोती, साड़ी, लूंगी वितरण के दौरान एकमात्र धोती देकर अन्य सामग्री का घोटाला समूह ने कर लिया है.

छत्तरपुर:प्रखंड के फुलवारी मैदान में गुरुवार को अखिल भारतीय भुइँया समाज के बैनर तले माता शबरी जयंती सह भुइँया परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जयंती समारोह के मुख्य अतिथि छत्तरपुर विधायक पुष्पा देवी व पूर्व सांसद सह भाजपा नेता मनोज कुमार सहित अन्य गणमान्य लोगों ने माता शबरी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प चढ़ाकर नमन करते हुए शुरुवात किया. क्षेत्रीय विधायक पुष्पा देवी ने कहा कि हमारा सनातन धर्म आपस में प्रेम करना सिखाता है. जिसका जीता जागता उदाहरण माता शबरी की कुटिया में अयोध्या नरेश महाराजा दशरथ नंदन राजकुमार राम एवं लक्ष्मण का जाना एवं माता शबरी द्वारा दिए गए जूठे बेर को दोनों राजकुमारों द्वारा भाव विभोर होकर बेर खाना,राम चरित मानस का यह प्रसंग हमें बताता है.