दुमका (DUMKA) : झारखंड के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा बासुकीनाथ धाम में महाशिवरात्रि के मौके पर शिव विवाह में शामिल होने के लिए शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. बासुकीनाथ धाम में सुबह से ही शिव भक्तों का तातां लगा रहा. भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन और पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.

महाशिवरात्रि के मौके पर महादेव के विवाह में शामिल होने के लिए और महादेव के विवाह को देखने के लिए विभिन्न जगहों से श्रद्धालु बाबा बासुकीनाथ के दरबार पहुंचे हैं.  वहीं इस अवसर पर पंडा मुन्ना गोस्वामी ने महाशिवरात्रि के महत्व को बताते हुए कहा कि महाशिवरात्रि का महत्व इसलिए है क्योंकि यह शिव और शक्ति की मिलन की रात है.

 आध्यात्मिक रूप से इसे प्रकृति और पुरुष के मिलन की रात के रूप में बताया जाता है.  शिवभक्त इस दिन व्रत रखकर अपने आराध्य का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं.  साथ ही यह भी मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन ही शिवजी पहली बार प्रकट हुए थे.  शिवजी का प्राकट्य ज्योतिर्लिंग यानी अग्नि के शिवलिंग के रूप में था.  इसलिए इस दिन विधि पूर्वक पूजा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं

रिपोर्ट : सुतिब्रो गोस्वामी, जरमुंडी/दुमका