लोहरदगा (LOHARDAGA) : शहर में इन दिनों बाइक चोर गिरोह सक्रिय है. दुकान के बाहर लगी मोटरसाइकल को चोरों ने दिन के उजाले में गायब कर दिया. दुकान के बाहर लगे CCTV कैमरे में चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई. वहीं चोर की पहचान पुराना नगर पालिका निवासी सूफियान के रूप में हुई. भुक्त भोगी ने CCTV के आधार पर सूफियान पर बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं उसकी निशानदेही पर चोरी की बाइक भी बरामद कर ली है.
सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की पूरी वारदात
सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि शूट-बूट पहना हुआ युवक आया. युवक पहले फोन में बात किया. इधर-उधर देखा और फिर बड़े आराम से मोटरसाइकिल में चाबी डाल कर किक लगाई, गाड़ी स्टार्ट नहीं होने के बाद गाड़ी को सड़क में ढकेल देते हुए स्टार्ट कर लेकर फरार हो गया.
रिपोर्ट : गौतम लेनिन, लोहरदगा
Recent Comments