धनबाद (DHANBAD) : "गैंग्स ऑफ़ जामताड़ा" ने धनबाद से रुपए उड़ाकर जामताड़ा में गहने खरीदे है. जामताड़ा के ही बैंक में रुपए भी ट्रांसफर कराए गए थे. धनबाद के बलियापुर करमाटांड़ की एटीएम से भी रकम की निकासी की गई थी. रिटायर्ड रेलकर्मी के खाते से 22.15 लाख रुपए की निकासी की गई थी. अब मुकदमा दर्ज कराने के लिए भी रिटायर्ड रेलकर्मी को परेशानी झेलनी पड़ रही है. क्योंकि मामला 10 लाख रुपए से अधिक का है. इसलिए धनबाद में इससे संबंधित मुकदमा दर्ज नहीं हो सकता है.
दस लाख से अधिक का मामला के कारण रांची में होगा मुक़दमा
रांची में मुक़दमा होगा. साइबर ठगो ने मंगलवार को रिटायर्ड रेलकर्मी के खाते से कई किस्तों में राशि की निकासी की थी. पहले अपराधी धनबाद डीआरएम कार्यालय के अधिकारी बन फोन किया और खाते का विवरण और ओटीपी लेकर उन्हें चूना लगा दिया. रेल यूनियनो की मांग है कि इसकी जांच होनी चाहिए कि आखिर रिटायर्ड रेल कर्मियों के डॉक्यूमेंट साइबर अपराधियों तक कैसे पहुंच जाते है?
साइबर अपराधी एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे है
बता देx कि साइबर अपराधियों की गतिविधियां एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही है. लेकिन इससे बड़ा यह सवाल है कि आखिर साइबर अपराधियों तक पूरी जानकारी पहुंच कैसे जा रही है? धनबाद में रिटायर्ड एक रेल कर्मचारी के खाते से मंगलवार को साइबर अपराधियों ने 22.15 लाख रुपए से अधिक की निकासी कर ली. दरअसल, धनबाद रेल मंडल के ऑपरेटिंग विभाग से 31 अक्टूबर को रिटायर हुए कर्मचारी के खाते से मंगलवार को राशि उड़ा ली गई. जब उन्हें लगा कि उनके साथ धोखा हुआ है, तो भागे-भागे बैंक पहुंचे. बैंक अधिकारियों ने उन्हें बताया कि एक घंटे पहले ही उनके खाते से राशि की निकासी कर ली गई है.
बैंक अधिकारियो ने एक ट्रांजैक्शन को होल्ड करा दिया था
बैंक अधिकारी ने एक ट्रांजैक्शन को होल्ड कर दिया, जबकि कई ट्रांजैक्शन हो चुके थे. पीड़ित रिटायर्ड रेल कर्मचारी के अनुसार रिटायरमेंट के बाद 2 नवंबर को उनके खाते में राशि आई थी. रिटायरमेंट से पहले ही पेंशन के लिए पति-पत्नी का फोटो के अलावा सारी जानकारी रेलवे के कार्मिक विभाग को दे दी थी. मंगलवार के पूर्वाह्न में साइबर अपराधी ने पूरी जानकारी बताते हुए सत्यापन करने के लिए कह फोन किया. उसके बाद वह अपने को धनबाद रेल मंडल का सहायक कार्मिक अधिकारी बताकर बात करने लगा. उसने अपनी बातों में उन्हें फंसा लिया और कहा कि तुम्हारा पीपीओ नंबर जारी करना है .फिर उनके साथ कांड हो गया.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो

Recent Comments