पलामू (PALAMU) : मोहम्मदगंज रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में सोमवार सुबह एक नवजात बच्ची का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. राहगीर ग्रामीणों ने सबसे पहले शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मोहम्मदगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस के अनुसार, मृत बच्ची की उम्र लगभग 10 से 15 दिन के बीच बताई जा रही है. प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने बच्ची को मरने के लिए फेंक दिया होगा. फिलहाल, पुलिस आस-पास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि आरोपी का पता लगाया जा सके. इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है. लोगों ने इसे अमानवीय कृत्य बताते हुए दोषी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

Recent Comments