देवघर (DEOGHAR) : महाशिवरात्रि के अवसर पर देवघर स्थित बाबा मंदिर में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जुटी. प्रशासन मुस्तैद है. सभी को पंक्तिबद्ध जलार्पण कराने की व्यवस्था की गई है.
यह है मान्यता
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आज भगवान भोलेनाथ का विवाह उत्सव मनाया जाता है. यही कारण है कि आज मंदिर परिसर मोर मुकुट से पटा हुआ है. सभी कोई बाबा पर मोर मुकुट चढ़ा रहे हैं. बाबा मंदिर के तीर्थ पुरोहित बाबा झा ने बताया कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार महाशिवरात्रि के अवसर पर पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग पर गंगाजल अर्पित करने के अलावा बेलपत्र, दुग्ध और चावल चढ़ाने से भगवान शिव अति प्रसन्न होते हैं और भक्त को सभी मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है.
सिंदूर चढ़ाने की विशेष परंपरा
बाबा मंदिर के तीर्थ पुरोहित बाबा झा के अनुसार बैद्यनाथधाम में शिव और शक्ति एक ही जगह विराजमान हैं. इसलिए यहां महाशिवरात्रि के अवसर पर चतुष्प्रहर पूजा के साथ सिंदूर चढ़ाने की अति प्राचीन परंपरा रही है जो किसी दूसरे शिवधाम में शायद ही देखी जाती है. विवाहोत्सव को लेकर बड़ी संख्या में लोग गठबंधन जैसे अनुष्ठान भी करवा रहे हैं. मंदिर में भीड़ को देखते हुए सावन के सोमवार जैसा नज़ारा दिख रहा है. हालांकि इस वर्ष भी भव्य शिव बारात नहीं निकलने से श्रद्धालुओं में मायूसी है.
Recent Comments