रांची (RANCHI) : रांची के पहाड़ी मंदिर में मंगलवार को शिवरात्रि के मौके पर आयोजित सजीव झांकी में सीएम हेमंत सोरेन शरीक हुए. सीएम ने बाबा भोले बाबा की विधि विधान से पूजा की और झारखंड की खुशहाली और समृद्धि के लिए कामना की. कार्यक्रम का आयोजन शिव बारात महासमिति की ओर से किया गया.

बाबा का जयकारा

मंच पर पहुंचकर हेमंत सोरेन ने त्रिशूल भी उठाया तो हर-हर महादेव के नारे से पूरा इलाका गूंज उठा. सीएम ने इस मौके पर कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा भोले शंकर के दरबार में पूजा अर्चना और आशीर्वाद लेने हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है. यह परंपरा आगे भी अनवरत चलती रहे,  यही हमारी बाबा भोलेनाथ से विनती है. सीएम ने राज्यवासियों को महाशिवरात्रि की बधाई और शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर सांसद संजय सेठ, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, पूर्व मंत्री और विधायक सीपी सिंह तथा शिव बारात आयोजन समिति के तमाम सदस्य मौजूद थे.