अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें, बुधवार दिनांक 2 मार्च 22 को ,कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार है-
धनबाद रेल मंडल लोडिंग से आय में देश में बना नंबर वन -धनबाद रेल मंडल ने एक बार फिर अपनी कार्य कुशलता का परिचय दिया है. रेल मंडल ने अप्रैल 2021 से फरवरी 2022 तक माल भाड़ा के कुल 1676 66 . 11 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त किया है. यह राशि भारतीय रेल के सभी मंडलों में सर्वाधिक है .धनबाद रेल मंडल ने अप्रैल 2021 से फरवरी 2022 तक की अवधि में कुल 142 10976 मेट्रिक टन माल लदान किया है. (प्रभात खबर)
विधायकों के लिए हर प्रखंड में बनेगा चेंबर : झारखंड के सभी जिलों में सभी विधानसभा क्षेत्रवार 11 प्रखंडों में विधायकों के लिए चेंबर बनेगा. इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग ने 20 20 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है .कई स्थानों पर स्थल चिन्हित कर काम भी शुरू कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार पूरे राज्य के 79 प्रखंडों में विधायकों के लिए चेंबर बनाने का फैसला हुआ है.( प्रभात खबर)
30लाख गवन मामले में एलआईसी एजेंट गिरफ्तार : महुदा थाना क्षेत्र की बारकी बस्ती निवासी सेवानिवृत्त बीसीसीएल कर्मी प्रबल सिंह के अलग-अलग बैंक खातों से 30 लाख रूपए निकालने के आरोप में पुलिस ने एक एलआईसी एजेंट को गिरफ्तार किया है. यह पैसे पीएफ व ग्रेच्युटी के थे. प्रबल सिंह ने पुरुलिया निवासी सुशांत दे पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है .(प्रभात खबर)
अंतरराष्ट्रीय मंच पर दमदार उपस्थिति दर्ज करा रहा आईआईटी आईएसएएम : आईआईटी आईएसएम अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहा है. संस्थान पिछले 5 वर्षों से 20 विदेशी संस्थानों के साथ मिलकर काम कर रहा है, इसमें अमेरिका ,ऑस्ट्रेलिया ,पोलैंड, फ्रांस ,चेक रिपब्लिक ,डेनमार्क ,इटली, पुर्तगाल आइसलैंड ,सिंगापुर ,मलेशिया, ओमान जैसे देश के संस्थान शामिल हैं .आईआईटी आईएसएम इन देशों के संस्थानों के साथ जॉइंट रिसर्च और स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए एमओयू किया है.( प्रभात खबर)
बाबा धाम इंटरसिटी कल से, दुमका तक चलेगी : रांची देवघर बाबा धाम इंटरसिटी 3 मार्च से पटरी पर लौटेगी. इस संबंध में ईस्टर्न रेलवे ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है. अब ट्रेन देवघर की बजाए दुमका तक चलेगी .ट्रेन के विस्तार का विधिवत उद्घाटन 3 मार्च को दुमका से किया जाएगा. पहले दिन रांची से ट्रेन को पुराने समय पर चलाया जाएगा, जबकि दुमका से उसे शाम 3:30 बजे फ्री टाइम पर स्पेशल के रूप में चलाने का निर्णय लिया गया है. ( हिंदुस्तान)
कोल इंडिया के 627 सीनियर मैनेजर बने चीफ मैनेजर : कोल इंडिया ने अपने अफसरों को प्रमोशन का तोहफा दिया है . 627 सीनियर मैनेजर को प्रमोशन देकर चीफ मैनेजर बनाया गया है. बीसीसीएल के भी लगभग 60 अफसरों को प्रमोशन मिला है. प्रमोशन पाने वाले अफसरों का पे स्केल एक लाख से 2. 60 लाख होगा. प्रमोशन संबंधी अधिसूचना मंगलवार को कोल इंडिया अधिकारी स्थापना के विभागाध्यक्ष एसवी रविंद्र नाथ ने जारी की है.( हिंदुस्तान)
यूक्रेन में फंसी धनबाद की छात्रा सौम्या को मदद का इंतजार : यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध से देश के हजारों छात्र जहां-तहां फंसे हैं. धनबाद की मेडिकल छात्रा सौम्या भी फंसी हुई है. वह यूक्रेन रोमानिया की सीमा पर कैंप में रुकी हुई है .वहां भारत के लिए फ्लाइट में जगह पाने की जद्दोजहद चल रही है. पंडित क्लीनिक रोड निवासी सौम्या के पिता रेलकर्मी हैं. (हिंदुस्तान)
Recent Comments