अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. बुधवार, दिनांक 2 मार्च को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
संस्थापक दिवस समारोह में नहीं आएंगे रतन टाटा, आज जमशेदपुर पहुंचेंगे टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन : संस्थापक दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आज दोपहर विशेष विमान से चेयरमैन एन चंद्रशेखरन सोनारी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. शाम 6.30 बजे जुबिली पार्क की लाईटिंग का उद्घाटन करेंगे. रतन टाटा नहीं आ पाएंगे. ( प्रभात खबर )
जमशेदपुर पहली बार सेफा में : जमशेदपुर एफसी ने इंडियन सुपर लीग में पहली बार सेफा में जगह बनाई. गोवा में खेले गए मैच में हैदराबाद को 3-0 से हराया.
( प्रभात खबर )
दलमा बूढ़ा बाबा शिव मंदिर में भगदड़, कई लोग हुए ज़ख्मी : महाशिवरात्रि पर दलमा बूढ़ा बाबा शिव मंदिर में भगदड़ मच गई जिसमें दो पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल हो गए.भारी भीड़ से भगदड़ हो गई . (प्रभात खबर)
16केंद्रों पर 6628निबंधित देंगे परीक्षा : टाटा स्टील के मैट्रिक पास निबंधित कर्मचारी पुत्रों के लिए 6मार्च को आयोजित बहाली परीक्षा की लगभग तैयारी पूरी कर ली ग ई है.शहर के 16केंद्रों पर 6628परीक्षार्थी शामिल होंगे. (हिंदुस्तान)
स्वाईन फ्लू के दो व जापानी बुखर का एक संदिग्ध मिला : पूर्वी सिंहभूम में स्वाईन फ्लू के दो और जापानी बुखार का एक संदिग्ध मरीज मिला है.सर्विलांस टीम सतर्क हो गई है.मंगलवार को स्वास्थ्यकर्मियों ने टीएमएच जाकर तीनों संदिग्धों का सैंपल लिया है.जांच के लिए एमजीएम मेडिकल college के माईक्रोबायोलोजी विभाग भेजा जाएगा. (हिंदुस्तान)
टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन का मतदान 5मार्च को : दि गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के चुनाव का बिगुल बज गया है.चुनाव की प्रक्रिया सोमवार को शुरू हो गई.मंगलवार को 36सीटों के लिए 70कर्मचारियों ने नामांकन पत्र खरीदे.नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बुधवार को दोपहर 2बजे से 4बजे तक तथा गुरूवार को दोपहर 12बजे से दोपहर 2बजे तक निर्धारित है. (हिंदुस्तान)
महिला से झपटमार गिरोह ने छीनी चेन : महाशिवरात्रि की पूजा करने जा रही नाग रत्नम नामक महिला से साकची में अपराधियों ने मंगलवार सुबह सोने की चेन छीन ली.घटना साकची के चेनाब रोड में घटी.बदमाशों के हाथ आधी चेन ही लगी जबकि आधी महिला के गले में ही रह गई.चेन की कीमत 90हजार बताई जा रही है.(हिंदुस्तान)
Recent Comments