रांची (RANCHI) : बुधवार को  झारखंड विधानसभा  के बजट सत्र के तीसरे दिन वित्तीय वर्ष 2021- 22 का 2698.14 करोड़ का तृतीय अनुपूरक बजट पास हो गया है. सदन की कार्यवाही तीन मार्च सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.

अनुपूरक बजट पर विपक्ष ने सरकार को घेरा. बीजेपी विधायक अमर बाउरी ने इस मार्च लूट का ताना बाना करार दिया. कहा कि मार्च महीने में अनुपूरक बजट लाने औचित्य हीन है. विधायक ने कहा कि  अब तक मूल बजट और दो अनुपूरक बजट की राशि का अब तक सिर्फ 40 फ़ीसदी ही सरकार खर्च कर पायी है. बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल ने भी पहले के बजट की राशि नहीं खर्च होने के मसले पर हमला बोला.

वहीं वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव ने हमलों का जवाब देते हुए कहा कि हेमंत सरकार में मार्च लूट संभव ही नहीं. कहा कि नई योजना को लेकर अनुपूरक बजट लाया गया है. कहा कि राशन कार्डधारी गरीबों को 250 रुपए सब्सिडी देने का निर्णय  झारखंड सरकार की ओर से लिया है. इसके लिए 100 करोड़ रुपए की व्यवस्था अनुपूरक बजट में की गई है. वहीं पोषण सखियों के मानदेय भुगतान के लिए भी अनुपूरक बजट में 38 करोड़ का प्रावधान किया गया है.