रांची  (RANCHI) : फुटपाथ दुकानदार श्यामदेव कुमार ने बुधवार को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वह मोरहाबादी में जूस की दुकान चलाता था. परिजनों का कहना है कि आर्थिक तंगी से तंग आकर उसने यह कदम उठाया.

क्या है मामला

 मृतक  मोरहाबादी मैदान के पास जूस की दुकान चलाता था. बता दें कि 27 जनवरी को मोरहाबादी में हुई गैंगवार की घटना के बाद प्रशासन  ने मोरहाबादी मैदान से सभी दुकानों को हटाने का निर्देश जारी कर दिया था. इसके बाद से सभी दुकान बंद थीं. लगातार दुकानदारों  द्वारा दुकान खोलने को लेकर प्रशासन और नगर निगम से गुहार लगा रहे थे. परिजनों का कहना है कि आखिर दो महीने से अधिक समय से दुकान बंद रहने से परेशान जूस दुकानदार ने फुटबॉल स्टेडियम के पास पेड़ से फंदा लगातार आत्महत्या कर ली. घटना से दुकानदारों में आक्रोश है.

फुटपाथ दुकानदार संघ निकालेगा मशाल जुलूस
 फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष कुमार रौशन ने कहा कि हमलोग लगातार सरकार से गुहार लगा रहे थे कि दुकान खोलने दे. लेकिन किसी ने एक न सुनी. उन्होंने बताया कि सभी दुकानदारों के समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. कहा कि गुरुवार को मशाल जुलूस निकाली जाएगी और रांची बंद करने का निर्णय लिया जाएगा. 

रिपोर्ट : समीर हुसैन, रांची