रांची(RANCHI): जामताड़ा में  नाव हादसे में जान गवाने वाले लोगों के परिजनों को परिवहन मंत्री चंपई सोरेन  और विधायक इरफान अंसारी ने 4-4 लाख रुपये के मुआवजे का चेक एक समारोह में दिया.
बता दे कि कुछ दिन पूर्व जामताड़ा से धनबाद नाव के सहारे जाने के क्रम में  नाव पलट जाने से 13 से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी. नदी पर पुल नहीं होने के कारण लोग जान दाव पर लगाकर नाव के सहारे नदी पार करते है.
कुछ साल पूर्व नदी पर पुल का निर्माण किया गया था.लेकिन पुल का दो पाया पहली बारिश में ही नदी में समा गया.इसकी जांच अभी चल रही है.
इस मामले को जामताड़ा विधायक इरफान अंसरी ने विधानसभा में भी उठाया है.उन्होंने कहा कि पुल नहीं होने से लोगों को जान गवानी पड़ती है.उन्होंने मुख्यमंत्री से भी पुल निर्माण शिघ्र कराने की मांग किया है.

परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि 
गरीबों के हर सुख दुख में हमरी सरकार उनके साथ है.उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही नदी पर पुल का निर्माण कराया जाएगा.

विधायक इरफान अंसारी ने कहां झारखंड कि हेमंत सोरेन  के नेतृत्व में हमारी सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी है.उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को कई कल्याणकारी सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है. इस मौके पर जामताड़ा उपायुक्त के अलावा कई अधिकारी मौजूद थे.