रांची- यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने अपने अर्जेंट एडवाइजरी में सभी भारतीयों को खारकीव जल्द से जल्द छोड़ने को कहा है.दूतावास की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि खारकीव में स्थिति चिंताजनक है.स्थिति दिन-ब-दिन और खराब होती जा रही है. इसलिए जो भी साधन मिले वहां से सुरक्षित स्थान पहुंचने का प्रयास सभी भारतीय नागरिकों को करना चाहिए.
दूतावास ने यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिक या छात्रों को स्पष्ट तौर पर कहा है कि उन्हें बिना कोई समय गंवाए जैसे भी हो की पिसोचिन, बाबई या बेजलियूदिवका जैसी जगहों पर पहुंच जाना चाहिए.
मालूम हो कि यूक्रेन में भारत के लाखों लोग अभी भी फंसे हुए हैं. भारत सरकार ऑपरेशन गंगा के तहत उन्हें स्वदेश ला रही है. रूस के साथ चल रहे युद्ध में मंगलवार को भारत का 1 छात्र चपेट में आ गया था जिससे उसकी मौत हो गई. इससे भारत सरकार और यूक्रेन में रह रहे भारतवासियों के परिजनों की चिंता और बढ़ गई है.
Recent Comments