रांची (RANCHI) : विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने सदन में बजट पेश किया. बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री ने प्रेस कान्फ्रेन्स किया. मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के किसान और गरीबों को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी. वहीं एक रुपए प्रति किलो दाल गरीबों को प्रत्येक महीने मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने साहेबगंज जिले में हवाईअड्डा के निर्माण की भी घोषणा की.

1 लाख 1 हजार 101 करोड़ रुपए का बजट हुआ पेश

वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 1 लाख 1 हजार 101 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया है. इस बजट में कृषि क्षेत्र के लिए 4091 करोड़ का प्रावधान किया गया है. साथ ही गरीब छात्र-छात्राओं के लिए क्रेडिट कार्ड स्कीम लाने की भी घोषणा वित्त मंत्री ने की है. शिक्षकों की मांग को देखते हुए इस बजट में टीईटी पास प्रशिक्षित शिक्षकों के मानदेय में 50 फीसदी की वृद्धि की जाएगी.

स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 5618.83 करोड़ का प्रावधान

इस बार के बजट में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे ज्यादा फोकस किया है. स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट में 50 प्रतिशत वृद्धि की गई है. इस बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 5618.83 करोड़ का प्रावधान किया गया है. ग्रामीण विकास को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण स्तर पर 1000 पंचायतों को जीरो ड्रॉप आउट घोषित किया गया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री सारथी योजना की शुरुआत की जाएगी. इससे डिग्री प्राप्त होनहार छात्रों को कंपटीशन की तैयारी कराई जा सके. वहीं श्रम विभाग के लिए 590 करोड़ का प्रावधान किया है. इसके अतिरिक्त खाद आपूर्ति विभाग के लिए 2,552 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है. साथ ही पर्यावरण के लिए 2.56 लाख पौधों को लगाने का प्रस्ताव रखा गया है.

पर्यटन पर जोर

रांची में साइंस सिटी बनाने की भी घोषणा की गई है. इसके लिए 2.56 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. पर्यटन के लिए निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ाई पर जोर दिया जाएगा. जलप्रपात को विकसित किया जाएगा. इसके लिए 349 करोड़ 39 लाख का प्रावधान किया गया है. युवाओं के लिए गांव में सिद्धो-कान्हू क्लब की स्थापना की जाएगी. पोषण की समस्या दूर करने के लिए दाल वितरण योजना शुरू की जाएगी. झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित परिवारों को प्रतिमाह 1 रुपये की दर से 1 किलोग्राम दाल दिया जाएगा. बिजली उपभोक्ता के लिए सरकार सब्सिडी देगी. इसके तहत सरकार किसानों और गरीबों को हर महीने 100 यूनिट मुफ्त बिजली देगी. कृषि ऋण माफी योजना में 2 लाख 11 हजार 530 किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर किया गया है.