अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबर, शनिवार दिनांक 5 मार्च को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं-

धनबाद में 35 साल से तृतीय वर्ग के कर्मियों की नियुक्ति नहीं : धनबाद जिले में तृतीय वर्ग यानी लिपिक या समकक्ष पद पर पिछले 35 वर्षों से बहाली नहीं हुई है. चतुर्थवर्गीय कर्मियों की अंतिम बहाली दी 16 वर्ष पहले हुई थी. इसके चलते यहां के सरकारी दफ्तरों में बाबू तथा अनु सेवकों की भारी कमी है. आउटसोर्सिंग कर्मियों के जरिए कई विभागों को चलाया जा रहा है. पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से अलग होने के बाद धनबाद जिला का गठन वर्ष 1956 में हुआ था.( प्रभात खबर) 

 पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह के खिलाफ आरोप गठन : धनबाद थाना हाजत में बंद देवेंद्र सिंह को गाली गलौज करने, धमकी देने व सरकारी काम में बाधा डालने के मामले की सुनवाई शुक्रवार को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अभिनव त्रिपाठी की अदालत में हुई. अदालत में आरोपी धनबाद नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह उपस्थित थे. अदालत ने उनके खिलाफ आरोप गठन किया जबकि एकलव्य सिंह ने आरोपों से इनकार किया. ( प्रभात खबर) 

 गैस सिलेंडर लीक होने से मिठाई दुकान में लगी आग ,तीन झुलसे : हीरापुर हरी मंदिर के समीप भोला मिष्ठान भंडार में शुक्रवार की सुबह गैस सिलेंडर लीक होने के कारण आग लग गई. हादसे में दुकान के संचालक राजेश कुमार गुप्ता सहित दो कर्मी झुलस गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया. बाद में उन्हें बोकारो रेफर कर दिया गया.( प्रभात खबर) 

 बीसीसीएल की 9 खदाने  नेशनल सेफ्टी अवार्ड के लिए चयनित, पांच विजेता, चार उपविजेता : नेशनल सेफ्टी अवार्ड प्रतियोगिता के विजेता ,उप विजेताओं में बीसीसीएल की कुल 9 खदानों को शामिल किया गया है. इसमें 5 खदानें विजेता और चार उपविजेता है. इन खदानों के अधिकारियों को 8 मार्च को दिल्ली में आयोजित समारोह में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. यह पुरस्कार राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद देंगे .( प्रभात खबर) 

 सीआईडी जांच में जमीन घोटाले के मिले सबूत : धनबाद में जमीन की प्रकृति बदल कर बेचे जाने में सीआईडी ने प्रारंभिक जांच पूरी कर ली है. सीआईडी के प्रारंभिक रिपोर्ट में घोटाले के सबूत मिले हैं. सीआईडी के बोकारो  क्षेत्र के डीएसपी नीरज सिंह के नेतृत्व में सीआईडी टीम ने धनबाद में जांच की थी. जांच के बाद सीआईडी मुख्यालय को इस संबंध में रिपोर्ट दी गई है.( हिंदुस्तान) 

 शहर में कोरोना जांच बंद ,चेहरे से मास्क भी गायब : जिले में कोरोना के मामले कम हो गए हैं. इसका असर साफ दिख रहा है .प्रशासन से लेकर आम लोग लापरवाह हो गए हैं. रेलवे स्टेशन और हाईवे के चेक पोस्ट को छोड़ दें तो शहर में कहीं भी जांच नहीं हो रही है .लोगों के चेहरे से मास्क गायब हो गए हैं .सड़क से लेकर बाजार तक लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं. स्थिति यह है कि जिले में प्रतिदिन 5000 लोगों की जांच के लक्ष्य के विरुद्ध 3000 लोगों की जांच भी नहीं हो पा रही है. डॉक्टरों की माने तो यह सुस्ती और लापरवाही खतरनाक है. बीमारी खत्म नहीं हुई है, सिर्फ मामले कम हुए हैं. चौथी लहर आने की आशंका बनी हुई है.( हिंदुस्तान) 

 भूत का खौफ, 550 में मात्र 43 छात्राएं ही पहुंची : अभ्यास सुंदरी बालिका विद्यालय में दूसरे दिन शुक्रवार को भी भूत का खौफ दिखा. पहली से आठवीं कक्षा में नामांकित 550 छात्राओं में से शुक्रवार को मात्र 43 छात्राएं ही पहुंची .कम छात्रा की उपस्थिति के कारण शुक्रवार को परीक्षा भी स्थगित कर दी गई. अब सीधे सोमवार से परीक्षा ली जाएगी. शुक्रवार को कई अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर शिक्षकों से बात की. शिक्षकों ने अभिभावकों को समझाया कि यह सिर्फ अफवाह है. भूत जैसी कोई बात नहीं है ,देखिए नवमी की छात्राएं क्लास कर रही हैं और दसवीं की छात्राएं मैट्रिक टेस्ट परीक्षा दे रही हैं. ( हिंदुस्तान)