टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की होली अब अपनों के बीच नहीं मन सकेगी. रांची के डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद की जमानत पर सुनवाई करते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए एक अप्रैल की तारीख तय की है.
बीमारियों का हवाला देकर जमानत की गुहार
गौरतलब है कि 21 फरवरी को इस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत लालू प्रसाद यादव को इस मामले में 5 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद से ही वे रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत हैं. इससे पहले चार मार्च को भी लालू यादव के वकील देवर्षि मंडल ने जमानत याचिका दायर की थी. लेकिन कोर्ट ने त्रुटियों का हवाला देकर फिर से याचिका दाखिल करने का आदेश दिया था. वकील के मुताबिक लालू प्रसाद यादव अपनी आधी सजा जेल में काट चुके हैं. फिलवक्त कई बीमारियों से जूझ रहे हैं. साथ ही उम्र भी अधिक है. इसी आधार पर जमानत की अपील की गई है.
इस मामले में लोअर कोर्ट से जानकारी मांगी गई है. सीबीआई को भी जवाब देने के लिए एक अप्रैल तक वक्त दिया गया है.
Recent Comments