टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : शुक्रवार को विधानसभा बजट सत्र मे शरीक होने के लिए भाजपा के विधायक जब आए तो सबकी नजर एक बार तो जरूर उनपर ठिठकी. दरअसल उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत की खुमारी अब भी उन पर सिर चढ़ कर बोल रही. जयश्रीराम के नारे के साथ प्रवेश करने वाले भाजपा केसभी विधायक आज भगवा रंग के कपड़े पहने थे.

परिवारवाद पर तमाचा

विधायक मनीष जयसवाल ने कहा कि मतदाताओं ने परिवारवाद की राजनीति करनेवालों को तमाचा जड़ दिया है. बिरंची नारायण ने कहा कि उत्तर प्रदेश में परिवारवाद का सफाया हो गया. वहां बाबा का बुलडोजर चल गया. वहीं विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि चार राज्यों का चुनाव परिणाम तो बस बानगी है. दावा किया कि 2024 में पूरे देश में फिर से भगवा लहराएगा और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से केंद्र में सरकार बनेगी.