अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें.  बुधवार दिनांक 16 मार्च को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -

संपर्क क्रांति ट्रेन में रांची की महिला से छेड़खानी : 12825 रांची आनंद विहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रही रांची की 24 वर्षीय एक महिला यात्री से सोमवार की देर रात छेड़खानी की घटना हुई. वाक्या बोकारो स्टेशन के आसपास का है. रेलवे कंट्रोल से सूचना मिलने पर आरपीएफ ने आरोपी को गोमो स्टेशन पर ट्रेन से उतारकर गोमो रेल पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी जयदीप मेरठ का रहने वाला है और यह वह ऑफिशियल काम से रांची आया था. उसे आनंद विहार में उतर कर वहां से मेरठ जाना था. वहीं पीड़ित महिला अपने पति के साथ वाराणसी जा रही थी. उसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर उतरना था. (प्रभात खबर)

कल से धनबाद बोकारो का बदलेगा रूट : महुदा रेल फाटक के पास रेल ओवर ब्रिज के बचे कार्य को पूरा करने के लिए धनबाद जिला प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही के मार्ग में परिवर्तन किया है. यह परिवर्तन धनबाद बोकारो मुख्य मार्ग पर 17 मार्च से 2 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप कुमार सिंह के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना के मुताबिक गुरुवार से धनबाद से बोकारो, बोकारो से धनबाद की ओर जाने वाले सभी छोटे वाहन पूर्व की तरह महुदा रेलवे फाटक होकर परिचालित होंगे, वहीं धनबाद से बोकारो जाने वाले सभी मालवाहक व यात्री बसों का मार्ग बदल जाएगा. (प्रभात खबर)

करंट से मौत पर 5 लाख मिलेगा मुआवजा : राज्य सरकार झारखंड में करंट से मौत होने पर मुआवजा की राशि ₹500000 करने पर विचार कर रही है. फिलहाल ₹200000 मुआवजा देने का प्रावधान है. इस मुद्दे पर झारखंड ऊर्जा विकास निगम के निदेशक मंडल कि मंगलवार को बैठक हुई ,जिसकी अध्यक्षता सीएमडी अविनाश कुमार ने की. इससे पूर्व झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग भी 500000 मुआवजा देने का निर्देश दे चुका है. मौके पर अन्य राज्यों में भी मौजूद प्रावधान का अध्ययन कराने पर जोर दिया गया. (प्रभात खबर)

 7 शेल कंपनियां बनाकर की 3.40 करोड़ रुपए टैक्स की चोरी : गुड्स एंड सर्विस टैक्स चोरी का बड़ा मामला सामने आया है. 7 सेल कंपनियां बनाकर 68.38 करोड़ का अवैध कोयला बेच दिया गया. ना तो कंपनी ने रिटर्न फाइल की और ना ही सरकार को टैक्स दिया. 2 माह के अंतराल में यह पूरा खेल हुआ. सातों सेल कंपनियों ने 3.40 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी की, अब इन पर एफ आई आर की तैयारी चल रही है. राज्य कर सूत्रों के मुताबिक कतरास के सत्यम इंटरप्राइजेज के नाम से 5 जनवरी 22 को कोयला के कारोबार के लिए जीएसटी में रजिस्ट्रेशन लिया गया. 10 मार्च 22 तक सत्यम ने चार करोड़ का ई वे बिल निकाला. इसी पर दो नंबर के कोयले को एक नंबर बना कर भेज दिया गया .जब कंपनी ने रिटर्न फाइल नहीं की तो जांच शुरू हुई.  इसी तरह मां भवानी ट्रेडर्स ने भी 8 जनवरी 22 को रजिस्ट्रेशन लिया और डेढ़ माह के अंतराल में 5 करोड़ 12 लाख का परमिट निकाल लिया लेकिन टैक्स जमा नहीं किया. (प्रभात खबर)

 टेंडर डालने पहुंचे ठेकेदार को धमकाया : भवन प्रमंडल में दबंगों का राज चल रहा है. टेंडर डालने के लिए पहुंचने वाले ठेकेदारों को रोका जाता है लेकिन सामने बैठी पुलिस मुक दर्शक बनी रहती है. कुछ ऐसा नजारा मंगलवार को भवन प्रमंडल में देखा गया .यहां टेंडर डालने पहुंचे ठेकेदार को कैंपस के गेट पर ही जबरन रोक दिया गया. उसके साथ धक्का-मुक्की भी की गई लेकिन ठेकेदार ने डर से कहीं शिकायत तक दर्ज नहीं कराई. मंगलवार को भवन प्रमंडल में 10 योजनाओं के लिए टेंडर पेपर डाला जा रहा था. (हिंदुस्तान)

 सभी पीजी विभाग विश्वविद्यालय में शिफ्ट होंगे – बीसी- बीबीएमके यू के कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव मंगलवार को अचानक धनबाद पहुंचे. उन्होंने शहर के भेलाटांड़ में बन रहे यूनिवर्सिटी कैंपस में निर्माण कार्य का जायजा लिया. निर्माण एजेंसी को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा है कि 2 महीने में बिल्डिंग हैंडोवर करें. 2 महीने में पीजी विभाग को सबसे पहले विश्वविद्यालय कैंपस में शिफ्ट करना है .कुलपति ने बताया कि 2 फ्लोर का काम हो गया है. विश्वविद्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जिला प्रशासन के अधिकारियों से भेंट कर मुख्य सड़क से कैंपस तक के लिए बनने वाले एप्रोच रोड का अतिक्रमण हटवाए. बाउंड्री वाल का निर्माण भी जारी है. मेन गेट का डिजाइन फाइनल हो गया है. अब मेन गेट का निर्माण शुरू होगा. कुलपति ने विश्वविद्यालय परिसर के पूरे स्टेटस की समीक्षा की. (हिंदुस्तान)

निरसा में जल्द बनेगा पुल, वैज्ञानिकों ने किया निरीक्षण : निरसा के अर्ध निर्मित बरबिंदिया पुल के पुनः निर्माण की कवायद शुरू हो गई है .विधायक अर्पणा सेन गुप्ता द्वारा केंद्र सरकार को दिए गए पत्र के आलोक में मंगलवार को जल शक्ति मंत्रालय के वैज्ञानिक, संयुक्त निदेशक उमा शंकर विद्यार्थी व  हरिदेव ने पुल का निरीक्षण किया. इस मौके पर झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग विशेष अंचल, हजारीबाग के अधीक्षण अभियंता जवाहर लाल गुप्ता ,कार्यपालक अभियंता नरेंद्र कुमार ,सहायक अभियंता डेविड तिर्की, कनीय अभियंता अशोक महतो ,सुनील रविदास और अखिलेश्वर राम मौजूद थे. टीम ने नाव से पुल के सभी पीलारो की जांच की. करीब 4 से 5 घंटे तक जांच की गई. (हिंदुस्तान)