रांची(RANCHI):राजधानी में हत्या और आपराधिक घटनाएं आम हो गई है. लगातार अपराधी हत्या और लूट की घटना को अंजाम देकर आराम से घूम रहे है.हलाकी अधिकतर घटनाओं में पुलिस ने अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है. बावजूद इसके आपराधिक घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला पंडारा इलाके कए है जहा एक बंद कमरे से 25 वर्षीय युवती कए शव बरामद हुआ है. उसकी हत्या किसी तेज धार हथियार से काट कर की गई है.
बताया जा रहा है की जिस रूम से उसका शव मिला है वह उसके प्रेमी का है. घटना की सूचना प्रेमी की बहन ने थाना को दिया. प्रशांत की बहन ने देखा की प्रशांत के कमरे से खून निकल रहा है तो उसने पंडारा थाना को फोन कर इसकी जानकारी दिया. जब पुलिस ने दरवाजा खोला तो देखा की युवती का शव पड़ा हुआ है और उसकी हत्या बेरहमी के काट कर की गई है.
युवती को प्रशांत के घर वाले उसके नाम से नहीं जानते है. हत्या शनिवार देर रात को की गई है. हत्या के बाद से प्रशांत घर से फरार है,और फोन भी बंद है. इससे हत्या का शक प्रशांत पर जा रहा है. पुलिस उसके गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस ने बताया कि युवती की पहचान नहीं हो पाई है. प्रशांत के गिरफ़्तारी के बाद ही युवती की पहचान और हत्या की वजह पता चलेगा.
रिपोर्ट :समीर हुसैन ,रांची
Recent Comments