रांची (RANCHI) : रांची पुलिस ने टीएसपीसी नक्सली संगठन के जोनल कमांडर भीखन गंझू को अपने सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से लेवी के 12,32,270 रुपए बरामद हुए हैं. भीखन गंजू कुल 26 मामलों में वांछित था.
 रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है कि टीएसपीसी का जोनल कमांडर भीखन गंझू किस प्रकार से पुलिस की गिरफ्त में आया. संगठन का एक और सदस्य राहुल मुंडा भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. राहुल मुंडा जोनल कमांडर भीखन गंझू को लेवी की रकम पहुंचाने के लिए आया था. वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि रांची शहर में ही भीखन गंझू नाम बदलकर रह रहा था. उसके पास से एक लैपटॉप, राउटर के अलावा सात मोबाइल बरामद हुए हैं. भीखन मूल रूप से चतरा जिले का रहने वाला है. पिछले कई वर्षों से वह टीएसपीसी में रसूख रखता था. उसके ऊपर कई लोगों की हत्या और रंगदारी मांगने का आरोप है. खासकर कोयला उत्पादन क्षेत्र में वह लेवी वसूलने के लिए आतंक फैलाता रहता था. रांची पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मान रही है.