रांची (RANCHI) : आदिवासी छात्रावास तोड़-फोड़ मामले में आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए राजनीति पारा भी चढ़ रहा था. लेकिन रविवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि नवीन सरना कॉलेज छात्रावास में बुधवार को बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंच कर तोड़ फोड़ की थी. तोड़-फोड़ के बाद छात्रों का सारा समान को छात्रवास स्थित कुएं में फेक दिया था. जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया गया था, उस वक्त छात्रवास में कोई भी छात्र नहीं था.
इस घटना को लेकर आदिवासी छात्रों और आदिवासियों नेताओं में आक्रोश था. इस मामले में इंद्रनाथ उरांव ने सुखदेव नगर थाना में कई नामजद सहित 250 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें पांच अभियुक्तों को रविवार को सुखदेव नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस ने बताया कि अन्य लोगों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
रिपोर्ट : समीर हुसैन , रांची
Recent Comments