पलामू(PALAMU): पाटन थाना क्षेत्र पाल्हे गांव में रविवार को सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया. एक युवक को फांसी के फंदे पर लटका कर हत्या करने की कोशिश की गई. हालांकि समय रहते उसकी बेटी के द्वारा शोर मचाने पर आस पास के लोगों ने युवक को गंभीर स्थिति में फंदे से उतारा और बेहतर इलाज के लिए एमआर एमसीएच में मेदनीनगर में भर्ती कराया. इलाज के बाद युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है. सूचना मिलने पर मेदिनीनगर शहर थाना पुलिस ने युवक का बयान लिया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है.
पाल्हे गाँव में रविवार की सुबह एक व्यक्ति को उसके घर में ही दो लोगों द्वारा फांसी पर लटका देने का मामला सामने आया. मुकेश कुमार मेहता को गांव के ही रवि पासवान और शशि पासवान ने मारने का प्रयास किया. मुकेश की 10 वर्षीय बेटी निशा ने अपने पिता को फांसी पर लटका हुआ देखकर शोर मचाया तब लोग इकट्ठा हुए और मुकेश को फंदे से उतारा. गम्भीर स्थिति में उसे इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुकेश की बेटी ने बताया कि सुबह में दो व्यक्ति उसके घर आए थे. वह बाहर खेल रहे अपने छोटे भाई को देखने गई. जब वापस कमरे में आई तो देखी कि पिता फांसी पर लटके हुए हैं.
मुकेश ने पुलिस को बयान दिया है कि चंद्रदेव पासवान के बेटे रवि और शशि ने उसे फांसी पर लटकाया था. मुकेश की पत्नी के साथ चंद्रदेव पासवान का प्रेम चल रहा है और एक सप्ताह पहले चंद्रदेव उसकी पत्नी को लेकर फरार हो गया है. महिला अपने तीन छोटे बच्चों को छोड़कर अधेड़ उम्र के प्रेमी के साथ चली गई है. इसी के बाद से दोनों परिवारों के बीच विवाद बढा हुआ है.
महिला के भगा ले जाने के मामले में कुछ दिन पहले मेदनीनगर के महिला थाने में मुकेश कुमार महतो के द्वारा मामला दर्ज कराया गया है. बताया जाता है कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस की कार्रवाई तेज होने से चंद्रदेव के परिजन गुस्से में हैं और मुकेश को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं.
घटना की सूचना मिलने पर पाटन थाना पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो उसे ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों का आरोप है कि दिनदहाड़े गांव में युवक की हत्या के लिए उसे फंदे पर लटकाने की कोशिश की गई, जो पुलिस के प्रति डर नहीं होना साबित करता है. ग्रामीणों के द्वारा अविलंब आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
रिपोर्ट:जफर महबूब ,मेदिनीनगर ,पलामू
Recent Comments