बोकारो(BOKARO):जिले के गोमिया प्रखंड मुख्यालय परिसर में जिला स्तरीय मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन अपर सत्र न्यायाधीश -सह- कुटुंब न्यायालय राजीव रंजन ने किया.

शिविर में पीएम आवास योजना, पेंशन योजना, आम बागवानी योजना,मनरेगा योजना सहित अन्य जन कल्याणकारी योजना के तहत योग्य लाभुकों के बीच लगभग 12 करोड़ रुपए  लागत के परिसम्पत्तियों का वितरण किया गया. इसके अलावे शिविर में शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, श्रमिक विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग सहित कई तरह के स्टॉल लगाए गए थे.

 अपर सत्र न्यायाधीश सह कुटुंब न्यायालय राजीव रंजन ने बताया कि एक ही छत के नीचे ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके,इसी उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया है.

शिविर में मुख्य रूप से बेरमो एसडीएम अनन्त कुमार, बीडीओ कपिल कुमार, सीओ संदीप अनुराग टोपनो आदि उपस्थित थे.

रिपोर्ट: संजय कुमार, गोमिया, बोकारो