पलामू (PALAMU) : नगर पंचायत छतरपुर में 24 मार्च को थाना के बगल में ठाकुरबारी मंदिर में नाबालिग जोड़े की  शादी कराई गई थी. यह मामला तूल पकड़ने लगा है. यह शादी इन दिनों नगर पंचायत क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ग्राम चौवाचटान थाना जपला निवासी लड़का के बड़े भाई संतोष कुमार ने छतरपुर थाने में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने आवेदन में लिखा है कि उसके छोटे भाई लड्डू कुमार (उम्र 19 वर्ष) जो नाबालिग है, उसकी शादी दबंगों ने जबरन करा दी है. 

लड़की भी नाबालिग बताई जा रही है जो छतरपुर नगर पंचायत के लोहराही गांव की रहने वाली है. दोनों की शादी ठाकुरबारी मंदिर के प्रांगण में कराया गया है. ज्ञात हो कि इस शादी से लड़के पक्ष वाले नाखुश हैं और उनके घर वालों ने कहा है कि लड़के को ज़बरदस्ती घर से उठा कर मंदिर ले जाया गया और मारपीट करते हुए छतरपुर ठाकुरबारी मंदिर में शादी करा दी गई. 
हालांकि शादी के बाद नाबालिग लड़के के बड़े भाई संतोष कुमार ने छतरपुर थाने में लिखित आवेदन दे दिया है. आवेदन में लोहराही ग्राम निवासी पंचम साव, विनोद साव, सड़मा ग्राम निवासी सुरेश कुमार (इंजीनियर) पर जबरन डरा-धमका कर शादी कराने का आरोप लगाया है. 

वहीं लड्डू कुमार ने भी  इस शादी से इनकार किया है और बकायदा वीडियो बना कर कहा है कि अगर इंसाफ नहीं मिला तो आत्महत्या कर लूंगा.
मामले को लेकर लड़की पक्ष से बात नहीं हो पाई है. वहीं छतरपुर थाना प्रभारी से इस विषय पर जानकारी लेनी चाही तो संपर्क नहीं हो सका.
बता दें कि लड्डू की दसवीं परीक्षा के मार्कशीट के अनुसार उसकी उम्र 19 वर्ष 5 महीना 15 दिन  है.