टीएनपी डेस्क (TNP DESK): टिस्को निबंधित कर्मचारी पुत्र संघर्ष संघ की ओर से एक बार फिर प्रबंधन के खिलाफ मोर्चाबंदी शुरू की गयी है. 2019 में निबंधित पुत्रों की बहाली निकली थी और कोविड के चलते परीक्षा 2022 में जाकर हुई, जिसमें रिजल्ट आने के बाद 500 बच्चें ही उतीर्ण हुए. वहीं सोमवार को निबंधित आश्रितों ने सपरिवार यूनियन कार्यालय पहुंचकर निबंधितों के लिए निकाले गए बहाली परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के बाद परीक्षा रद्द करने की मांग की है. हालांकि उन्हें यूनियन कैंपस में प्रवेश नहीं करने दिया गया.
निबंधित कर्मचारी पुत्र एक बार फिर खोला मोर्चा
पिछले कई सालों से निबंधित कर्मचारी पुत्र अपने निबंधन की मांग को लेकर आंदोलित रहे है. वर्तमान यूनियन ने चुनाव से पूर्व उनकी बहाली का भरोसा दिलाया था, लेकिन प्रबंधन और यूनियन के बीच तालमेल से निबंधित आश्रितों की बहाली का रास्ता साफ होता नजर आया. इस बीच प्रक्रिया शुरू भी हुई, मगर प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए निबंधित आश्रितों ने एक बार फिर से प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आश्रितों ने इसे साजिश करार देते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है.
संघ के अध्यक्ष का आक्रोश
संघ के अध्यक्ष मोहन पांडे ने बताया कि अगर बहाली प्रक्रिया रद्द कर पुनः परीक्षा नहीं ली जाती है, तो फिर से परिवार सहित यूनियन कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ जाएंगे. चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा है कि इस बार लड़ाई आर-पार की होगी.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
Recent Comments