लातेहार(LATEHAR): अखिल झारखंड खरवार आदिवासी विकास परिषद लातेहार के द्वारा सोमवार को जोगनाटांड में स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद नीलांबर-पीतांबर का 164वां शहादत दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बगोदर विधायक विनोद सिंह शामिल हुए. कार्यक्रम में अतिथियों ने नीलाम्बर पीताम्बर के प्रतिमा पर मालार्पण उन्हें श्रद्धांजलि दिया.    

विधायक विनोद सिंह ने कहा कि वीर नीलांबर-पीतांबर ने देश की आजादी के लिए जो बलिदान दिया, उसे भुलाया नहीं जा सकता है.  दोनों वीर भाइयों ने ना केवल शोषण के खिलाफ क्रांति का बिगुल फूंका, बल्कि देश की आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़ाई लड़ने का काम किया.

 खरवार लोक संघ के अध्यक्ष महावीर सिंह खरवार ने कहा कि धन्य है उनके माता-पिता जिन्होंने ऐसे युगपुरुष को जन्म दिया जो दृष्टांत बन कर मानव समाज का मार्गदर्शन कर रहे हैं. वीरगति के बाद भी आज हम सभी को वीरता की सीख देते हैं.  कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव ने कहा कि नीलांबर-पीतांबर दोनों भाइयों ने अंग्रेजों से लोहा लेने का कार्य किया है. आज उनकी शहादत के कारण ही हम लोग आजाद हैं.

रिपोर्ट:मनोज दत्त ,लातेहार