रांची(RANCHI): कृषि विभाग और प्रदान संस्था के बीच मंगलवार को MOU हस्ताक्षर किया गया.प्रदान संस्था के द्वारा कृषि के क्षेत्र में झारखंड के किसानों के लाभ के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है.इसे देखते हुए पशु पालन सह कृषि विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख ने mou पर हस्ताक्षर किया है.
बता दें कि प्रदान संस्था द्वारा झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, पोषण, कृषि एवं आजीविका के क्षेत्र में काम किया जा रहा है.अब सरकारी योजनाओं को हर एक किसान तक पहुंचाने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है.जिससे कृषि के क्षेत्र में राज्य के किसान बेहतर कर सकें और अपनी आय बढा सकें.
Mou के बाद मंत्री बदल पत्रलेख ने कहा कि हम ने स्मार्ट विलेज की घोषणा किया है.जिससे सैकड़ों गांव के किसानों को लाभ मिलेगा.स्मार्ट गांव में सारी सुविधाएं होगी.योजनाओं को कैसे किसानों तक पहुंचाया जाएं जिससे समृद्ध बने उसके लिए हम काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदान संस्था के द्वारा सरकार के पदाधिकारियों को किसानों के लाभ से संबंधित बातें बताएगी.फिर सरकार उसपर काम करेगी और किसानों को सीधे सुविधा मिलेगी. कृषि के क्षेत्र में किसानों की फसल की अच्छी कीमत मिलेगी.प्रदान संस्था किसान और सरकार के बीच कड़ी का काम करेगी.उन्होंने कहा कि 58 लाख किसानों को लाभ पहुंचाने का सपना प्रदान संस्था पूरा करेगी.इस संस्था के कार्य का सरकार पर कोई बोझ भी नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि 100 गांव को स्मार्ट विलेज में बनाया जाएगा.
रिपोर्ट:समीर हुसैन ,रांची
Recent Comments