गिरिडीह(GIRIDIH):जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए तैयार है यह बातें सिर्फ बोलने और सुनने में अच्छी लगती है. हकीकत में जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था इन दिनों खुद बीमार है और उसे इलाज की जरूरत है. ताजा मामला गिरिडीह के गावां का है जहां समय पर एम्बुलेंस नहीं मिले से  एक 55 वर्षीय महिला की मौत हो गयी.बताया जा रहा है कि उषा देवी की अचानक तबियत खराब हुई उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी.उनके पुत्र ने पंकज विश्वकर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उन्हें एम्बुलेंस नहीं मिल सकी.चिकित्सक का कहना था कि एम्बुलेंस में दवा लोड है इसी वजह से एम्बुलेंस नहीं मिल सकती.

एम्बुलेंस नहीं मिलने के कारण उषा देवी का पुत्र उन्हें अपनी बाइक पर अस्पताल ले गया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. उषा देवी के पुत्र ने बताया कि उनकी माँ को समय पर एम्बुलेंस मिल जाती और उन्हें ऑक्सीजन लग जाता तो उनकी जान बच जाती .इस मामले में दोषी स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई की मांग किया है.