रांची(RANCHI): सरहुल और रामनवमी पर्व को लेकर रांची पुलिस अलर्ट रहेगी.मंगलवार को समाहरणालय भवन में शहर के सभी थाना प्रभारी,यातायात प्रभारी, और पुलिस उपाधीक्षक के साथ सिटी एसपी ने बैठक कर कई दिशा निर्देश दिया. सिटी एसपी सौरभ ने सभी थाना प्रभारी को अपने अपने थाना क्षेत्र के शांति समिति सदस्यों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया है. शांति समिति की बैठक में जुलूस का रोड मैप भी तैयार करने का हिदायत दिया है.     सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि उपदर्वियों को चिन्हित कर उनपर 107 के तहत कार्रवाई किया जाएगा. उन्होंने जुलूस के दौरान यातायात समस्या को भी देखने का निर्देश यातायात प्रभारियों को दिया है. जिससे जुलूस में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार ही जुलूस निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि दौरान अगर कोई हुड़दंगी करता है तो पुलिस उनपर कड़ी कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर है.