रांची(RANCHI): गोड्डा से भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. फर्जी डिग्री विवाद से संबंधित FIR रद्द कर दी गई है. सांसद निशिकांत दुबे की MBA की डिग्री को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी. हाईकोर्ट ने प्राथमिकी को भी निरस्त कर दिया है. MBA की डिग्री को फर्जी बताया गया था. इस को लेकर एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी. निशिकांत दुबे की ओर से याचिका दायर की गई थी. उस पर अपना पक्ष रखा गया. सीनियर एडवोकेट आर एस मजूमदार ने निशिकांत दुबे की ओर से पक्ष रखा.
डिग्री विवाद में सांसद निशिकांत दुबे को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, एफआईआर रद्द

Recent Comments