बोकारो(BOKARO): बोकारो जिले के बेरमो में विधायक कुमार जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के द्वारा कई योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इन योजनाओं की अनुशंसा के आधार पर लगभग 18 करोड़ रुपए के विभिन्न कार्य होने हैं. इसका शिलान्यास आज बेरमो विधायक द्वारा किया गया. शिलान्यास कार्यक्रम में जिप सदस्य हीरालाल मांझी, मुखिया लीलावती देवी, उत्तम सिंह, परवेज अख्तर, अरुण सिंह, संतन सिंह, सुबोध सिंह पवार, वीरेंद्र सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे. इस अवसर पर विधायक अनूप सिंह ने कहा कि विकास कार्य ही मेरी पहचान होगी.

विधायक का किया गया पुतला दहन

एक तरफ विधायक योजनाओं का शिलान्यास कर रहे थे. तो दूसरी ओर विधायक से नाराज लोग उनका पुतला दहन कर रहे थे. फुसरो बैंक मोड़ के पास 1932 खतियानधारी संघर्ष समिति ने बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह का पुतला दहन किया. इसमें रंजीत महतो, बीरन लोहार, महेंद्र चौधरी आदि लोग शामिल थे. समिति के लोग 1932 खतियान के मुद्दे पर विधायक के रवैये से नाराज हैं.

रिपोर्ट: प्रकाश कुमार, बेरमो(बोकारो)