रांची(RANCHI): राजधानी के केतारी बगान 27MB रेलवे फाटक पर घण्टों आसनसोल-रांची ट्रेन इंजन फेल होने से खड़ी रही.घण्टों कड़ी धूप में सड़क के दोनों ओर वाहन की लंबी कतार लगी रही. बता दें कि सुबह 11 बजे आसनसोल - रांची पैसेंजर दो घण्टों तक बीच फाटक पर खड़ी रहने से लोगों को काफी परेशानी हई है. बाइक चालकों ने बताया कि दो घण्टे  तक वह फाटक पर खड़े रहे. सुबह का समय होने के कारण स्कूल और ऑफिस जाने वाले लोगों अधिक इस जाम से परेशानी हुई. बताया जा रहा है कि ट्रेन का इंजन फेल होने के कारण ट्रेन बीच फाटक पर आकर रुक गयी थी. रेलवे अधिकारियों को दूसरा इंजन लाने में दो घण्टे का समय लगा. इंजन लगाने के बाद ट्रेन रांची रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान हुई. फाटक खुलने के बाद भी सड़क पर कुछ देर तक जाम रहा.