पलामू(PALAMU): नाबालिग को भगा ले जाने और अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में मेदिनीनगर शहर थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में दो युवकों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों आपस में भाई हैं. उनकी पहचान कसाई मोहल्ला रोड निवासी कैस कुरैशी के पुत्र युवक सैफ कुरेशी (21वर्ष) और पैस कुरैशी के रूप में हुई है. पुलिस ने सैफ कुरैशी को जेल भेजा है. इस सिलसिले में नाबालिग लड़की के पिता ने शहर थाना में मामला दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार शहर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 16 वर्षीय किशोरी को गत 28 मार्च सोमवार की शाम 5 बजे सैफ कुरैशी भगा ले गया था. 29 मार्च को किशोरी के पिता ने इस सिलसिले में शहर थाना में मामला दर्ज कराया. छानबीन के दौरान सैफ कुरैशी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया, जबकि किशोरी को हमीदगंज स्थित सूर्य मंदिर परिसर से बरामद किया गया.
शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरूण कुमार महथा ने जानकारी दी कि नाबालिग लड़की के भगा ले जाने का मामला सामने आने पर टीओपी वन प्रभारी रेवाशंकर राणा के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी. लड़के को उासके कसाई मुहल्ला स्थित घर से गिरफ्तार किया गया, जबकि लड़की को हमीदगंज स्थित सूर्य मंदिर परिसर से बरामद किया गया. लड़की पक्ष के आवेदन पर पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है. आवेदन में किशोरी को भगा ले जाने के साथ उसका शोषण करने और अश्लील वीडियो बनाने का भी आरोप लगाया गया है. इस सिलसिले में सैफ के भाई पैस को भी आरोपी बनाया गया है.
इधर, लड़के पक्ष का कहना है कि लड़की को उसका बेटा भगा कर नहीं ले गया था. लड़की अपने घर से झगड़ा कर भागी है. लड़की की मां ने बताया कि लड़का के साथ 2 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की 2020 में भी फरार होकर रांची से बरामद हुई थी. अबतक घर से भागने की तीसरी घटना है.
रिपोर्ट:जफर महबूब ,मेदिनीनगर

Recent Comments