रांची(RANCHI) 30 मार्च 2022 को उपायुक्त रांची छवि रंजन की अध्यक्षता में जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे. बैठक में समिति द्वारा विभिन्न 12 एजेण्डों पर विचार-विमर्श किया गया.
बैठक में विभागीय आदेश के आलोक में पूर्व में ग्रेड-4 में प्रोन्नत शिक्षकों की प्रोन्नति की तिथि को परिवर्तित करने के संबंध में समिति द्वारा विचार किया गया. विचारोपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संबंधित सूची प्रकाशित करते हुए 15 दिनों के अंदर आपत्ति की माँग की जाये, तदनुसार सूची तैयार करते हुए समिति की अगली बैठक में प्रस्ताव रखा जाय.
जिले के प्रारंभिक शिक्षकों को ग्रेड-1 से ग्रेड-2 में कालबद्ध प्रोन्नति एवं अन्य ग्रेडों में प्रोन्नति के संबंध में विचार करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अहर्ताधारी शिक्षकों को ग्रेड-1 से ग्रेड-2 देने संबंधी कार्रवाई की जाये.
बैठक में बर्खास्त सहायक शिक्षक, राजबल्लभ मालाकार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बेतांगी बुढमू के योगदान के संबंध में आवेदन को अस्वीकृत किये जाने से संबंधित आदेश का अनुमोदन करने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया.
रिर्पोट: रंजना कुमारी,(रांची ब्यूरो)

Recent Comments