पलामू (PALAMU): जगजीवन राम हॉस्टल में पलामू प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अनाधिकृत रूप से हॉस्टल में रह रहे छात्रों को हटाया है. इस कार्रवाई से अन्य हॉस्टलों में अनाधिकृत रूप से रह रहे छात्रों में हड़कंप मच गया है. बता दें कि सदर एसडीओ राजेश शाह और प्रशिक्षु आईएएस आशीष अग्रवाल ने देर शाम हॉस्टल में छापेमारी किया. जिसमें उन्होंने पाया कि अनाधिकृत रूप से बहुत से लोग हॉस्टल में रह रहे है.
एसडीओ राजेश शाह ने बताया कि छात्रों एवं हॉस्टल सुपरिटेंडेंट द्वारा किए गए आवेदन के आलोक में डीसी के आदेश अनुसार हॉस्टल खाली कराया जा रहा है.उन्होंने बताया कि लगभग 50 बाहरी छात्र जबरन इस हॉस्टल में रह रहे हैं जिस कारण स्थानीय छात्रों को जगह नहीं मिल पा रही है.जिस कारण कार्रवाई करते हुए अनाधिकृत रूप से रह रहे छात्रों को बाहर निकलते हुए हॉस्टल खाली कराया जा रहा है, ताकि स्थानीय छात्र हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर सकें. उन्होंने बताया कि जांच उपरांत पाया गया कि यहां हॉस्टल में जपला, लातेहार,मनिका सहित अन्य दूसरे कॉलेज में नामांकन लेकर छात्र इस हॉस्टल में रह रहे हैं.
जबकि स्थानीय कॉलेज में नामांकन लेनेवाले छात्रों के रहने के लिए जगह नहीं मिल पा रही है. उन्होंने हॉस्टल सुपरीटेंडेंट को आदेश दिया कि हॉस्टल में रहने वाले सभी छात्रों को आईडी कार्ड उपलब्ध कराएं ताकि कभी भी जांच करने पर छात्र अपना आईडी कार्ड दिखा सकते हैं जो छात्रों के पास आईडी कार्ड उपलब्ध नहीं होगा उन्हें हॉस्टल में नहीं रहने दिया जाएगा. हॉस्टल सुपरीटेंडेंट अजय राम ने बताया कि इस हॉस्टल में करीब 350 छात्र रह रहे हैं जिसमें 50 छात्र अनाधिकृत रूप से रह रहे हैं जिस कारण आने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
रिपोर्ट:जफ़र महबूब ,मेदिनीनगर ,पलामू
हरिजन हॉस्टल में अनाधिकृत रूप से रह रहे थे 50 छात्र, प्रशासन ने खाली कराया हॉस्टल

Recent Comments