दुमका(DUMKA): दुमका में स्वास्थ्य सुविधा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फूलो झानो मेडिकल कॉलेज की स्थापना वर्ष 2019 में की गई. मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई भी जारी है लेकिन यहां पढ़ने वाले छात्र मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं. मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को पानी और बिजली संकट का सामना करना पड़ता है. गर्मी के दस्तक देते ही जलस्तर नीचे चला गया है. आलम यह है कि 1 घंटे मोटर चलने के बाद वह भी जवाब दे देता है. इस भीषण गर्मी में बगैर पानी के छात्रों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ा है. इतना ही नहीं बिजली संकट से भी उन्हें जूझना पड़ता है. छात्रों का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में लैब की समुचित व्यवस्था नहीं है. अगर छात्रों को लैब की सुविधा नहीं मिलेगी तो छात्र अपनी पढ़ाई को कैसे पूरा करेंगे

समस्या का समाधान नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे छात्र

समस्याओं के समाधान को लेकर फूलो झानो मेडिकल कॉलेज के सैकड़ों छात्र डीसी से मिलने समाहरणालय पहुंचे. डीसी से मिलकर अपनी समस्याएं बतायी और समाधान का गुहार लगाया. छात्रों की बातें सुनने के बाद डीसी ने कहा कि कुछ समस्याओं का समाधान अस्थायी तौर पर जिला स्तर से हो सकता है लेकिन स्थाई रूप में इन समस्याओं का समाधान सरकार के स्तर से ही हो सकता है. छात्रों ने कहा कि अगर 2 दिनों के अंदर उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो थक हार कर वो आंदोलन की राह पर निकल जाएंगे और अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ जाएंगे.

रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका