रांची(RANCHI): राजस्थान में डॉ अर्चना शर्मा की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के विरोध में कल 2 अप्रैल को झारखंड के सभी डॉक्टर सुबह 7 से शाम 7 बजे तक चिकित्सा कार्य का बहिष्कार करेंगे. इसे लेकर आइएमए झारखंड द्वारा नोटिस जारी किया गया. इस नोटिस में झारखंड की बेटी डॉ अर्चना, जो जानी मानी गायनोकोलॉजिस्ट थी, जिनकी राजस्थान में दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई, इसके विरोध में सभी डॉक्टरों से एक दिन के लिए चिकित्सा कार्य का बहिष्कार करने की अपील की गई है.  

राजस्थान पुलिस के दबाव में आकर डॉ अर्चना शर्मा ने की थी आत्महत्या

बात दें कि राजस्थान पुलिस के दबाव में आकर डॉ अर्चना शर्मा ने आत्महत्या कर ली थी. तभी से देश भर के डॉक्टर आक्रोशित हैं. इसी कड़ी में झारखंड आईएमए ने एक दिन के लिए अपने कार्यों का बहिष्कार किया है. हालांकि, जरूरत पड़ने पर सभी आपातकालीन सेवाएं चलेंगी.  सभी डॉक्टरों की मांग है कि दोषियों को कड़ी सजा और मृत डॉक्टर के परिवार वालों को न्याय दी जाए.  अपील करने वालों में डॉ एके सिंह, अध्यक्ष आईएमए, डॉ प्रदीप सिंह सचिव, आईएमए, डॉ. मार्सल ऐंड अध्यक्ष JSHSA, डॉ बिमलेश सिंह सचिव JSHSA, डॉ आर एस दास उपाध्यक्ष एच.क्यू. आईएमए, डॉ बी पी कश्यप ट्रेज़र् आईएमए शामिल हैं.