रांची(RANCHI): सरहुल और रामनवमी पर्व को लेकर शान्ति समिति की बैठक हुई.बैठक में उपायुक्त छवि रंजन ,वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा,सिटी एसपी सौरभ,ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के अलावा सरना समिति और रामनवमी समीती के लोग शामिल हुए.
बैठक में उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि पर्व को पूरी श्रद्धा के साथ मनाएं उन्होंने कहा कि पर्व में डीजे का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरहुल पर्व झारखंड में सौहार्द के साथ मनाया जाता है.उसी तरह से इस वर्ष भी पर्व मनाएं.उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप और फेसबुक पर किस भी सौहार्द को बिगाड़ने वाला वीडियो मैसेज नहीं फॉरवर्ड करें. ऐसा करने वालो पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगी.उन्होंने सभी समिति के सदस्यों से सरकार के गाइडलाइन का पालन कर ही त्यौहार मनाने की अपील किया है.
उन्होंने कहा कि पर्व को शांति पूर्ण मनाएं. उन्होंने कहा कि लाइट और सफाई की व्यवस्था पूरी तरह से किया जाएगा.
वहीं वरीय एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि पर्व में किसी तरह की हुड़दंगियों पर पुलिस कार्रवाई करेगी.उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है.किसी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर भी कार्रवाई किया जाएगा.उन्होंने बताया कि शहर की सुरक्षा में CCTv कैमरे से नजर रहेगी.वहीं कुछ जगहों पर ड्रोन से भी नजर रखी जायेगी.इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया जाएगा.
रिपोर्ट:समीर हुसैन /प्रकाश तिवारी, रांची
Recent Comments