रांची- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 में अच्छा काम हो पाया है. ग्रामीण विकास विभाग पर केंद्र सरकार का लगातार दबाव था. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव एनएन सिन्हा लगातार झारखंड में आवास योजना समेत अन्य संबंधित योजनाओं पर कड़ी नजर रखे हुए थे. केंद्र सरकार के दबाव और लगातार मॉनिटरिंग से झारखंड ने बड़ी संख्या में आवास इन लोगों को आवास उपलब्ध कराने में सफलता पाई है.

 ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत  2.82 लाख आवास बनाए गए हैं. इसके अलावा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना और इंदिरा आवास योजना के तहत लगभग 28000 आवास बनाए गए हैं. 
आवास योजना के नोडल अधिकारी राम कुमार सिन्हा ने कहा कि इसके लिए प्रखंड स्तर तक के अधिकारी और कर्मचारी बधाई के पात्र हैं. वित्तीय वर्ष 2022- 23 में और भी बेहतरीन काम किया जाएगा. मालूम हो कि झारखंड के अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश में इस आवास योजना के तहत कार्यप्रणाली का भौतिक निरीक्षण किया था और वहां के कई प्रयोग को अंगीकार किया.इससे आवास निर्माण की गति और तेज हुई.