लोहरदगा(LOHARDAGA): लोहरदगा शहर के न्यू रोड निवासी दिलीप विश्वकर्मा व उषा देवी की पुत्री सृष्टि विश्वकर्मा ने महाराष्ट्र के महड में आयोजित 11वीं- 12वीं नेशनल फील्ड इंडोर आर्चरी चैंपियनशिप के सीनियर कंपाउंड में रजत और कांस्य पदक हासिल कर लोहरदगा का नाम रौशन किया है. लोहरदगा के जीटीपीएस स्कूल की छात्रा रही सृष्टि ने तीरंदाजी के गुर यहीं से सीखे और अपनी काबिलियत को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया. बचपन से खेल-कूद में रुचि रखने वाली सृष्टि ने पहले भी कई  राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक हासिल किया है. सृष्टि खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी मेधावी रही है. वे अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, बड़ी बहन और अपने गुरुजनों को देती है. जीवन में कुछ कर गुजरने की चाह रखने वाली सृष्टि आने वाले भविष्य में अब देश का प्रतिनिधित्व ओलंपिक में करना चाहती है. सृष्टि की सफलता पर जिलेवासियों ने इसे बधाई व शुभकामनाएं दी है.

रिपोर्ट: गौतम लेनिन , लोहरदगा