देवघर(DEOGHAR): देवघर में झारखंड मुक्ति मोर्चा की जिला इकाई की बैठक आयोजित हुई. झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन, झारखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता सहित पार्टी के जिला अध्यक्ष और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बैठक में शिरक़त की. बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए मंत्री हफीजुल हसन ने बताया कि पार्टी संगठन को पंचायत से लेकर प्रखंड और जिला स्तर पर मजबूत करने के लिए कई निर्णय लिए गए हैं.

एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक राज्य में पंचायत चुनाव की घोषणा हो सकती है. मंत्री ने कहा कि हाल ही पार्टी द्वारा प्रखंड स्तर पर शुरू किए गए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की उपलब्धियों की भी समीक्षा बैठक में की गई. पार्टी में हाल ही लोबिन हेम्ब्रम और अब सीता सोरेन के विरोधी तेवर के संबंध में पूछे गए एक सवाल पर मंत्री हफीजुल हसन थोड़ा असहज हो गए. हालांकि, उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर सब कुछ ठीक है.

रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर