रांची(RANCHI): कांग्रेस विधायक दल की बैठक कांग्रेस भवन सभागार में हुई. जिसमें प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे मुख्य रूप से उपस्थित रहे. बैठक में संगठन के द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. विधायकों ने अपनी समस्या प्रदेश प्रभारी को बताया है.
वहीं प्रदेश प्रभारी ने देर से बैठक में भाग लेने आने वाले विधायकों को फटकार लगाया है. बैठक के बाद विधायक दल नेता आलमगीर आलम ने बताया कि चिंतन शिविर के दौरान प्रदेश प्रभारी ने जो टास्क विधायकों को दिया था उस पर आज चर्चा की गई है.
उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान पर प्रदेश प्रभारी ने जोर देने पर सभी को निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि झारखंड विधानसभा में विभिन्न मामलों को उठाने का निर्देश प्रभारी में दिया था उस पर भी आज मंथन किया गया.उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान में अबतक डिजिटल के माध्यम से एक लाख से अधिक सदस्य बन गए है. उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी मुख्यमंत्री से मिल कर सभी मामलों पर बात करेंगे और एक एक समस्या का समाधान करेंगे.
बैठक में सांसद गीता कोडा ,प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ मंत्री आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव,बन्ना गुप्ता ,बादल पत्रलेख के अलावा सभी विधायक शामिल थे.
Recent Comments