धनबाद(DHANBAD): बबलू नामक एक रेलवे ठेकेदार को फुलबंगला रेलवे फाटक के पास आज अपराह्न में गोली मार दी गई. जानकारी के अनुसार, ठेकेदार को 4 गोलियां मारी गई है. गोली मारने वालों ने काफी दुस्साहस का परिचय दिया है. दौड़ा-दौड़ा कर गोली मारी है. गोली मारने वाले दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे और गोली मारने के बाद झरिया की ओर निकल भागे. घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने खोखा बरामद किया है. घायल ठेकेदार को धनबाद के SNMMCH में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है, ठेकेदार का धनबाद के कुसुमबिहार में घर है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
Recent Comments