रांची(RANCHI): आदिवासियों का महापर्व सरहुल सोमवार को मनाया जाएगा. जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई. प्रशासन ने भी विधि व्यवस्था सही रखने के लिए तैयार है. इसी कड़ी में विभिन्न मार्गों में परिवर्तन सरहुल के दिन कर दिया गया है.        

इन मार्गों पर निकलेगा जुलूस

कांके रोड, रातु रोड, बोडेया रोड होते हुए रेडियम चौक, शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक से मेन रोड सुजाता, मुण्डा चौक होते हुए सिरमटोली सरना स्थल तक जाता है.

नामकुम, खूँटी रोड, बिरसा चौक, डोरण्डा की ओर से आने वाले सरहुल शोभा यात्रा ओभरब्रीज, सुजाता चौक, मुण्डा चौक होकर सिरमटोली सरना स्थल तक जाता है. अरगोड़ा, हरमू की तरफ से आने वाले सरहुल शोभा यात्रा कडरू, बिग बाजार, सुजाता चौक, मुण्डा चौक होकर सिरमटोली सरना स्थल तक जाता है.

(क) इस अवसर पर सुगम यातायात संचालन के लिए राची शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों का परिचालन मार्ग दिनांक 04.04.2022 को पूर्वाह्न 06:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक निम्न प्रकार होगा :

  • पिस्का मोड़ होकर हजारीबाग रोड जाने वाली सभी बड़ी गाडियों तिलता चौक से रिंग रोड लॉ यूनिवर्सिटी होकर हजारीबाग रोड की ओर जाऐगी. इसी प्रकार हजारीबाग रोड से लातेहार, पलामू, गढ़वा, ईटकी रोड, सिमडेगा गुमला, लोहरदगा रोड, पिस्का मोड़ जाने वाले वाहन रिंग रोड लॉ यूनिवर्सिटी तिलता चौक होकर जा सकेंगे. खूँटी के तरफ से आने वाले बड़े वाहन रिंग रोड होते हुए रामपुर नामकुम, दुर्गा सोरेन चौक, टाटीसिल्वे, खेलगाँव, बुटी मोड़ होते हुए हजारीबाग की ओर जा सकेंगे एवं उसी मार्ग से हजारीबाग रोड से खूँटी की ओर जाएंगे.
  •  जमशेदपुर रोड से हजारीबाग रोड जाने वाले सभी वाहन नामकुम, दुर्गा सोरेन चौक, टाटीसिल्वे, खेलगाँव, बुटी मोड़ होकर हजारीबाग रोड से आगे परिचालन कर सकेंगे. इसी प्रकार हजारीबाग रोड से जमशेदपुर जाने वाली सभी बड़े वाहन खेलगॉव, टाटीसिल्वे, दुर्गा सोरेन चौक, नामकुम होकर परिचालन कर सकेंगे.
  • गुमला रोड, लोहरदगा रोड, खूँटी रोड से जमशेदपुर जाने वाले वाहन एवं जमशेदपुर रोड से गुमला रोड, लोहरदगा रोड, खूँटी रोड जाने वाले वाहन रिंग रोड (सिठियों) होकर गमनागमन करेगे.

(ख) निजी एवं यात्री वाहनों का परिचालन विभिन्न मार्गों में अपराहन 13:00 बजे से जुलूस समाप्ति तक निम्न प्रकार होगा :

  1.   एस०एस०पी० आवास चौक से कचहरी चौक, शहीद चौक जाने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
  2. सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक तक ही पहुँच सकेंगे एवं उसी जगह से अन्य मार्गों पर संचालित हो सकेंगे.
  3. जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक, रेडियम चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
  4. पुराना नगर निगम कार्यालय वाले मार्ग से कमिश्नर चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
  5. अपर बाजार से शहीद चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  6. चडरी तालाब से अल्बर्ट एक्का चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
  7. थड़पखना वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
  8. पुरुलिया रोड से सर्जना चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
  9. विष्णु सिनेमा मार्ग से मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
  10. पश्चिमी अपर बाजार से टैक्सी स्टैण्ड (मेन रोड) के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
  11. चर्च रोड से मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
  12.  उल हाउस के पास मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
  13. पी०पी० कम्पाउण्ड से सुजाता चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
  14. राजेन्द्र चौक से ओभरब्रीज, सुजाता चौक की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा.
  15.  पटेल चौक से मुण्डा चौक की ओर परिचालन बन्द रहेगा.
  16. बहुबाजार से मुण्डा चौक, सिरमटोली सरना स्थल तक सामान्य वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा.