रांची(RANCHI) - रांची की होनहार बेटी अर्चना शर्मा ने राजस्थान मेंआत्महत्या कर लिया था.झारखंड IMA ने शुक्रवार को कैंडल मार्च किया था.शनिवार को ओपीडी सेवाएं सुबह 7बजे से शाम 7बजे तक बंद रही तो वहीं इमरजेंसी सेवाएं चालू रही. राजधानी का सदर अस्पताल में शाम 3बजे से 6बजे तक 40से अधिक मरीजों का इलाज इमरजेंसी वार्ड में किया गया.मरीजों को अधिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा.गौरतलब है की बीते दिनों रांची की अर्चना शर्मा ने धारा 302लगने से आहत होकर आत्महत्या कर लिया था.पूरे देश में डाक्टरों के द्वारा कार्य वहिष्कार किया गया है.
रिर्पोट: रंजना कुमारी (रंजना कुमारी)
Recent Comments