पलामू(PALAMU): जिला मुख्यालय डालटनगंज में रामनवमी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. यहां रामनवमी पर्व पर जगह-जगह झंडे अखाड़ा समितियां आकर्षक रथ का निर्माण करते हैं. कल सुभाष चौक (सदीक मंजिल चौक) पर महावीर संघ की बैठक हुई, जहां सर्वसम्मति से शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डा. ए अंसारी को अध्यक्ष चुना गया.
बताते चलें कि संघ 1969 में जयभवानी संघ ने मंजूर अली को अध्यक्ष चुना था. उस वक्त जयभवानी संघ ताजिया भी निकाला करता था. इस वर्ष महावीर संघ ने डा. ए अंसारी को अध्यक्ष बनाकर समाज में एक अच्छा संदेश पेश किया है और पुराने इतिहास को याद किया है. उस जमाने में काफी कौमी एकता थी. हालांकि पलामू में रामनवमी में गंगा, जमुनी, संस्कृति नजर आती है.
यहां मुहर्रम इंतजामिया कमिटी के प्रभारी रामनवमी समिति के पदाधिकारियों की पगड़ी पोशी करते हैं, लेकिन काफी वर्षो से किसी भी अखाड़ा समिति ने अल्पसंख्यक समाज से अपना अध्यक्ष नहीं चुना था, लेकिन महावीर संघ के पदाधिकारियों ने पुराने इतिहास को ताजा करते हुए रामनवमी मनाने की योजना तैयार की है. महावीर संघ के अध्यक्ष ए अंसारी ने कहा कि आकर्षक ढंग से और सरकारी गाईडलाइन के अनुसार रामनवमी पर्व मनाया जायेगा.
बैठक में महावीर संघ के नई कमिटी का गठन किया गया. इसमें संरक्षक जसप्रीत सिंह, शैलू चन्द्रवंशी, पप्पू सिंह, अरविंद पांडे, पिंटू सोनी को बनाया गया. वहीं उपाध्यक्ष नीरज कुमार वर्मा, सचिव संतोष कुमार एवं कोषाध्यक्ष पंकज कुमार उर्फ रिंकू को बनाया. इसके अलावा अन्य सदस्यों में धीरेन्द्र कुमार सिंह, दीपक कुमार, विक्की चन्द्रवंशी, सोनू कुमार मालाकर, नरेश कुमार सिन्हा को शामिल किया गया है.
Recent Comments