रांची- झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और विधायक स्टीफन मरांडी ने कहा था कि गुरुजी की बहू और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन गलत कर रही हैं. राजभवन जाकर उन्होंने ठीक काम नहीं किया है इस पर सीता सोरेन ने पलटवार करते हुए स्टीफन मरांडी को आईना दिखाया है.
अपनी गिरेबां झांकें स्टीफन मरांडी
सीता सोरेन ने ट्वीट कर कहा है कि अनुशासनहीनता का पाठ पढ़ाने वाले यानी स्टीफन मरांडी को अपनी गिरेबां में झांक कर देखना चाहिए. व्यक्तिगत लाभ के लिए स्टीफन मरांडी ने उनके परिवार के खिलाफ चुनाव लड़ा. उसके बाद जब उन्हें अपना भविष्य अंधकारमय दिखने लगा तब संगठन में वापस आ गए.
स्टीफन मरांडी ने शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के बरियातू स्थित कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि उनकी पार्टी के विधायक लोबिन हेंब्रम और सीता सोरेन पार्टी विरोधी काम में संलिप्त हैं. अनुशासनहीनता है. पार्टी को इनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. सीता सोरेन ने अपने ट्वीट के माध्यम से स्टीफन मरांडी को कड़ा जवाब दिया है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा की विधायक सीता सोरेन ने 2 दिन पूर्व राजभवन जाकर राज्यपाल से राज्य में विधि व्यवस्था की स्थिति समेत अनेक तरह की शिकायतों से भरा ज्ञापन सौंपा था.
Recent Comments