पलामू(PALAMU): जिले के पाकी थाना क्षेत्र के डंडार स्थित मजदूर किसान इंटर कॉलेज में गत 15 मार्च की रात चोरी गए करीब पांच लाख के कंप्यूटर सेट मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने इस सिलसिले में तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. वहीं चोरी गए डेस्कटॉप, कीबोर्ड, सीपीयू, माउस, जेरॉक्स मशीन, कलर प्रिंटर, मोबाइल आदि बरामद किए हैं.

रविवार को एसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि 20 दिनों के भीतर पुलिस ने चोरी कांड का उद्भेदन करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

उनकी निशानदेही पर रांची से चोरी गए कंप्यूटर सेट एवं अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं. एसपी ने कहा कि इस कांड का मास्टरमाइंड पांकी का सतीश फरार हो गया है. उसका लोकेशन पंजाब बताया जा रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है जो लेस्लीगंज, पाटन और पांकी के रहने वाले हैं.

रिपोर्ट:ज़फर महबूब, मेदिनीनगर, पलामू